करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अगले महीने अपने दूसरे बच्चे को जन्म देनी वाली हैं जिसे लेकर एक्ट्रेस काफी एक्साइटेड है. करीना कपूर खान अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करती नजर आती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है जिसमें वो अपने पुराने दिन को याद करती दिखीं. वो पोस्य में लिखती हैं, ‘मैं अब कब जीन्स पहन पाऊंगी?’ इस पोस्ट में बेबो येलो स्वेटर और ब्लू जीन्स में नजर आ रही हैं. इसके अलावा उन्होंने गॉगल्स भी लगा रखा है.
एक्ट्रेस की ये फोटो काफी पुरानी है क्योंकि इस फोटो में करीना बिना मास्क के दिख रही हैं. साफ है कि उनकी यह तस्वीर कोरोना काल से पहले की है. इन दिनों करीना कपूर सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज के जरिए बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई देती हैं. इसी के साथ करीना कपूर इन दिनों को कई बार लूज ड्रेस में स्पॉट होते भी नजर आईं हैं.
करीना कपूर खान ने इससे पहले सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की थी जिसमें वो ब्लैक स्लिट ड्रेस को कैरी करती नजर आईं. करीना कपूर की इस फोटो को भी सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया था. जिसे देख फैंस भी अलग- अलग प्रतिक्रिया देते दिखाई दिए. वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर खान आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें:
बयान दर्ज कराने के बाद बांद्रा पुलिस स्टेशन से निकलीं कंगना रनौत, कही ये बात